ग्वालियर में पिता ने बेटी को गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट, तीन दिन बाद होने वाली थी शादी
Wednesday, Jan 15, 2025-03:11 PM (IST)
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी 20 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। पिता हत्या के बाद 10 मिनट तक पिस्टल और कट्टा लहराता रहा। इस घटना की सूचना के बाद ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह और सीएसपी नागेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की विवेचना की जा रही है। दरअसल ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर की रहने वाली तनु गुर्जर (20) के पिता महेश ढाबा चलाते हैं।
तनु की 18 जनवरी को शादी होनी थी। मंगलवार रात करीब 8 बजे अचानक महेश गुस्से से तमतमाता हुआ पहुंचा और पिस्टल से उसके चेहरे पर गोली मार दी। युवती की मर्जी के बिना यह शादी हो रही थी, इसको लेकर विवाद चल रहा था और बुधवार को हल्दी का कार्यक्रम होना था। बताया जा रहा है कि महेश को बहुत गुस्सा आता था। और जब लड़की ने शादी करने से मना किया तो उसने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और आरोपी पिता को पकड़ लिया है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। हत्या करने के बाद पिता कहीं भागा नहीं, तनु के चेहरे पर आरोपी ने गोली मारी है, जिससे उसका चेहरा भी पूरी तरह से बिगड़ चुका था।