खाद की कालाबाजारी का पर्दाफाश: गोदामों में जमा करके डबल ट्रिपल दामों में बेचते थे, कृषि विभाग ने 142 टन खाद की जब्त
Tuesday, Sep 09, 2025-05:00 PM (IST)

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में कलेक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। इस छापेमारी में टीम ने 142 टन से अधिक अवैध खाद जब्त की। इसके बाद दोनों गोदामों को सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, कृषि विभाग की टीम ने सुनील अग्रवाल के गोदाम से 51.85 टन अवैध खाद तथा नारायण ट्रेडर्स से 90.2 टन खाद जप्त किया है। दोनों के गोदाम को सील कर दिया गया है। अवैध भंडारण कर यह खाद महंगे दामों पर किसानों को बेचने की तैयारी थी।
कृषि विभाग ने कालाबाजारी पर शिकंजा कसते हुए नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब तलब किया है। कृषि विभाग की इस सख्त कारर्वाई से अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसानों के साथ धोखाधड़ी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ आगे भी ऐसी सख्त कारर्वाई जारी रहेगी।