कांग्रेस के पूर्व विधायक की जन्मदिन पार्टी बनी खूनी मैदान, जमकर चले लाठी-डंडे और लात- घूंसे

Saturday, Oct 11, 2025-03:41 PM (IST)

उज्जैन। (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील में गुरुवार देर रात कांग्रेस के पूर्व विधायक मुरली मोरवाल के जन्मदिन की पार्टी के दौरान जमकर हंगामा हुआ। तेजाजी चौक पर दो युवा गुटों के बीच हिंसक झगड़ा हुआ, जिसमें लाठी-डंडे और लात-घूंसों का इस्तेमाल किया गया।

सूत्रों के मुताबिक, घटना स्थल से लगभग 500 मीटर दूर गाँधी चौक पर पार्टी चल रही थी। झगड़े के बाद दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए।

PunjabKesariपूर्व विधायक मुरली मोरवाल ने कहा कि मारपीट करने वालों से उनका कोई संबंध नहीं है और घटना स्थल भी बहुत दूर था। उन्होंने पुलिस को स्वयं सूचना दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। यह घटना बड़नगर के लोगों में चिंता और चर्चा का विषय बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma