खाने के बिल को लेकर हुआ ऐसा विवाद: तंदूर की रॉड से खतरनाक हमला, 9 घायल

Wednesday, Oct 15, 2025-11:52 AM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): कटारा हिल्स इलाके में रविवार रात खाने के बिल को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसमें दोनों पक्षों के करीब 8-9 लोग घायल हो गए। घायलों में ढाबा संचालक और उसका बेटा भी शामिल हैं।

थाना प्रभारी सुनील दुबे के अनुसार, कटारा गांव के अवधनारायण और ऋतिक अपने एक दोस्त के साथ रापड़िया स्थित किशोर चौकसे के ढाबे पर खाना खाने गए थे। बातचीत में 500 रुपए में खाना तय हुआ था, लेकिन बिल 650 रुपए बताया गया। इसी बात पर विवाद हो गया।

PunjabKesariढाबा संचालक के बेटे सनी और प्रियांशु ने युवकों से हाथापाई शुरू कर दी। आरोप है कि युवकों ने अपने गांव फोन कर और लोगों को बुला लिया। कुछ ही देर में दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और ढाबे पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई। हंगामे के दौरान किसी ने तंदूर की रॉड उठाकर दिनेश राजपूत के पेट में घोंप दी।

दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। तीन घायलों का इलाज एम्स में चल रहा है, जबकि ढाबा संचालक किशोर चौकसे का हमीदिया अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट की साधारण धाराओं में मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News