IAS संतोष वर्मा पर FIR करो-एडवोकेट अनिल मिश्रा, ग्वालियर के सारे सनातनी सड़कों पर आएंगे, देखते हैं उनमें ज्यादा ताकत या हममें
Tuesday, Nov 25, 2025-09:49 PM (IST)
ग्वालियर( अंकुर जैन): अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के बयान को लेकर मंगलवार को माहौल गर्माया रहा। संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थापना का विरोध करने वाले वकील अनिल मिश्रा और उनके सहयोगियों ने संतोष वर्मा के बयान को लेकर आक्रोश जाहिर किया और मुरार थाने पर प्रदर्शन किया।

उन्होंने मांग की है कि आईएएस अधिकारी के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज की जाए क्योंकि उन्होंने ब्राह्मण बेटियों का अपमान किया है। संतोष वर्मा के खिलाफ 10 मिनट में FIR होनी चाहिए। मिश्रा ने हमला बोलते हुए कहा कि जिस मानसिकता से यह किया गया है तो अब हम बताते हैं, हम प्रदर्शन करते हैं और देखते हैं कि उनमें ज्यादा ताकत है या हममें। सारे ग्वालियर के सनातनी सड़क पर आएंगे और बताएंगे।
वकील अनिल मिश्रा ने भोपाल के ब्राह्मण समाज के लोगों को भी चेताया है कि अधिकारी के खिलाफ मोर्चाबंदी करें । यदि उन्हें किसी तरह की कोई समस्या है तो ग्वालियर से भी ब्राह्मण का एक जत्थ सवर्ण समाज को लेकर भोपाल पहुंचेगा और प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा।
पुलिस ने फिलहाल ब्राह्मण समाज का आवेदन ले लिया है और आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के बयान की समीक्षा की बात कही है। इसके बाद ही इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज की जाएगी आपको बता दें कि आईएएस अफसर संतोष वर्मा ने सामाजिक समानता के लिए रोटी बेटी का संबंध जरूरी बताया था और उन्होंने उदाहरण देते हुए ब्राह्मण समाज की बेटी का दलित से विवाह करने की वकालत की थी।

