हाईकोर्ट में बाबा साहब की मूर्ति स्थापना को लेकर दामोदर यादव की सरकार को चेतावनी, बोले- हमें मजबूर न करें वरना हम खुद स्थापित करेंगे

Friday, Jan 16, 2026-08:17 PM (IST)

दतिया : आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी दामोदर सिंह यादव ने आज दतिया स्टेट स्थित अपने निवास पर प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता में यादव ने प्रदेश की राजनीति प्रशासनिक निर्णयों और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बयान दिए और प्रदेश सरकार व स्थानीय नेतृत्व पर तीखे सवाल दागे।

यादव ने बताया मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में लंबे समय से लंबित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना को लेकर हस्तक्षेप की मांग की गई है। यादव ने ऐलान किया कि यदि 15 मार्च से पहले बाबा साहब की मूर्ति हाईकोर्ट में स्थापित नहीं की गई तो काशीराम जयंती के अवसर पर लाखों साथियों के साथ ग्वालियर हाईकोर्ट की ओर रुख करेंगे। सरकार हमें मजबूर न करें वरना हम स्वयं बाबा साहब की प्रतिमा हाईकोर्ट परिसर में स्थापित कर देंगे।

उन्होंने दतिया की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दतिया में हालात बेहद खराब हैं अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ बिल्कुल नहीं रहा। साथ ही पूर्व गृह मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि कानून व्यवस्था सुधारने के बजाय सत्ता ने केवल बयानबाज़ी की। यादव ने कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका विधायक बनने का शौक तो पूरा हो गया लेकिन विधायक की जिम्मेदारी निभाने में वह नाकाम साबित हो रहे हैं।

इसी दौरान डबरा में हाल ही संपन्न हुई नवग्रह मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पर भी यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिस भूमि पर मंदिर बना है वह पूर्व में शुगर मिल की भूमि थी जिसका उपयोग यदि किसी यूनिवर्सिटी या गरीब बच्चों की मुफ्त शिक्षा के लिए होता तो यह समाज के लिए अधिक लाभकारी होता। यादव ने कहा कि मंदिर से ज्यादा जरुरी गरीबों के बच्चों के लिए शिक्षा का मंदिर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News