महाकाल की शरण में सोनू सूद, पूजा अर्चना कर नंदी हॉल में लगाया ध्यान

Monday, Dec 02, 2024-06:15 PM (IST)

उज्जैन। (विशाल सिंह): प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सोनू सूद सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सोनू सूद ने बताया कि फिल्म 'फतेह' के प्रमोशन से पहले वह महाकाल के दर्शन करने आए हैं। उन्होंने कहा, "जब मैंने अपनी फिल्म 'फतेह' की शुरुआत की थी, तो पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए थे। आज फिल्म के प्रमोशन से पहले भी भगवान महाकाल से आशीर्वाद लिया है, ताकि मेरी फिल्म को सफलता मिले।"

सोनू सूद ने यह भी कहा कि उनके लिए इंसानियत सबसे महत्वपूर्ण है और जब तक वह इस दिशा में काम करते रहेंगे, तब तक यह सवाल नहीं उठेगा कि वह किस धर्म या जाति से हैं। उनका मानना है कि सभी का उद्देश्य एक होना चाहिए, जो मानवता की सेवा हो।

PunjabKesariमहाकालेश्वर मंदिर में सोनू सूद ने गर्भगृह के बाहर भगवान महाकाल की पूजा की और दर्शन किए। इसके बाद, मंदिर परिसर के बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी फिल्म 'फतेह' के बारे में जानकारी दी। अभिनेता ने कहा, "मुझे खुशी है कि फिल्म 'फतेह' 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसके प्रमोशन की शुरुआत भी मैंने बाबा महाकाल के आशीर्वाद से की है। मैंने भगवान महाकाल से यही दुआ मांगी है कि फिल्म 'फतेह' को सफलता मिले और यह दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना सके।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News