क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बाबा महाकाल के किए दर्शन, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
Tuesday, Apr 29, 2025-08:29 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह) : क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मंगलवार को उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। क्रिकेटर ने बाबा महाकाल के दर्शन करके बाबा का आशीर्वाद लिया। मंदिर के पुजारी आकाश शर्मा और पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी ने नंदीहाल में पूजन कार्य संपन्न कराया।
मीडिया के सवालों के जवाब देते हरभजन सिंह ने कहा कि वे खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि बाबा महाकाल ने उन्हें बुलाया। वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि भारतीयों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कड़े कदम उठाने चाहिए। यह कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता कि कोई हमारे देश में घुसकर भारतीयों की हत्या कर जाए और हम चुपचाप बैठे रहें। पूजा अर्चना के बाद मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एसएन सोनी ने हरभजन को भगवान महाकाल का प्रसाद और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया।