रीवा में रिफ्यूजी कॉलोनी में लगी भीषण आग, घर में मौजूद 5 लाख से अधिक का सामान जलकर राख
Monday, Jan 20, 2025-01:42 PM (IST)
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आने वाले अमहिया थाना क्षेत्र में सफारी होटल के पास रिफ्यूजी कॉलोनी में सरकारी आवास में भीषण आग लग गई। घटना रविवार देर रात की है, एक मोटरसाइकिल सहित घर का सामान जलकर राख हो गया है।
बताया जा रहा है कि 5 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है, फिलहाल यह आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताई जा रही है। देखते ही देखते आग फैल गई थी। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। यह आग सैमसंग जंक्शन पाल उर्फ नन्नू के घर पर लगी थी।
सूचना मिलने पर अमहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।अमहिया पुलिस का कहना है कि आग लगने की सूचना पर दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।