बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
Saturday, Jan 16, 2021-12:32 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में आगजनी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा है कुछ ऐसा ही मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के एम आर 10 स्थित कुमड़ी गांव में बनी बैटरी फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दरअसल मामला देर रात बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुमेडी गांव में तिरुपति बैटरी फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने पांच टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू पाया फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
वही आग लगने के चलते गोदाम में रखे लाखों रुपए मूल्य की बैटरी या बुरी तरह जलकर खाक हो गई गनीमत रही कि दमकल की टीम मौके पर समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया जिससे आसपास अन्य फैक्ट्री में आग लगने से बचाया जा सका कहीं कोई जनहानि नहीं हुई है।