11 केवी तार उठाने के दौरान हुआ शार्ट सर्किट, तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में आग

Tuesday, Feb 21, 2023-04:53 PM (IST)

कोरबा (इमरान मल्लिक): पेंड्रा से तेंदूपत्ता लेकर कोरबा जिले की तरफ आ रहा एक ट्रक आगजनी की भेंट चढ़ गया। कटघोरा थाना क्षेत्र में इस वाहन में इलेक्ट्रिक लाइन के संपर्क में आने से आग लग गई। जानकारी होने के साथ ट्रक चालक और ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन जब तक आग से सब कुछ खाक हो चुका था। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

PunjabKesari

सूचना मिलने के बाद नगर पालिका परिषद की दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। मुख्य मार्ग पर तेंदूपत्ता लोड वाहन में आग लगने के कारण अमरकंटक और कोरबा की तरफ वाहनों का जाम लग गया और इसके कारण लोगों को परेशानी हुई।  



 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News