मुरैना में एकतरफा प्यार में युवक ने चचेरी बहन को मार दी गोली, शादी के लिए बना रहा था दबाव

Saturday, Feb 01, 2025-06:01 PM (IST)

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पोरसा में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने अपनी चचेरी बहन को एक तरफा प्यार में गोली मार दी। 19 साल की पीड़िता शौच के लिए खेत में गई थी। पीड़िता की मां ने बताया है कि आरोपी युवक लंबे समय से उनकी बेटी से शादी करने का दबाव बना रहा था, उन्होंने बताया कि जब उन्होंने फिरोजाबाद में लड़की की शादी तय कर दी तो आरोपी ने रिश्ता भी तुड़वा दिया था।

शुक्रवार को जब पीड़िता ने शादी से साफ मना कर दिया तो आरोपी ने गुस्से में आकर उसके पेट में गोली मार दी। घायल युवती को पोरसा के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है, पोरसा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News