ढाबे पर खाना खा रहे थे सरपंच, अचानक आए बाइक सवार और गोलियों से भूना!
Friday, Oct 24, 2025-01:26 PM (IST)
जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी में मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के आकाश ढाबा एण्ड फैमिली रेस्टोरेंट में खाना खा रहे सरपंच दुर्गेश पटेल पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाकर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, तीन बाइक सवार हमलावर पहले से ही ढाबे पर घात लगाए बैठे थे।
अचानक फायरिंग की गई, जिससे सरपंच लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। घटना के बाद ढाबा में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत सरपंच को जबलपुर मेडिकल कॉलेज पहुँचाया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैलाने के साथ ही सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है।

