फिल्मी अंदाज में बग्घी पर बैठे दूल्हे पर फायरिंग, खौफनाक वीडियो आया सामने

Tuesday, Dec 03, 2024-08:28 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर में फिल्मी अंदाज में बारात में बग्घी पर बैठे दूल्हे पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली चला दी। गोली चलता देख बग्घी से उतकरकर दौड़ लगाकर अपनी जान बचाई। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दो बाइक सवार बदमाश दूल्हे पर कट्टे से फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और दूल्हे के पिता की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

PunjabKesari

दरअसल ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के लोहागढ़ ढोली बुआ का पुल के रहने वाले सचिन पांडे की शादी 22 नवंबर की थी। सचिन बग्गी में बैठ कर अपनी बारात ले जा रहा था तभी बारात रात 9:00 बजे लेडीज पार्क नाग देवता मंदिर के पास पहुंची ही थी कि तभी दो नकाबपोश बदमाश बिना नंबर प्लेट की बुलेट बाइक से वहां आए और बग्गी में बैठे सचिन पांडे के ऊपर फायरिंग कर दी। गनिमत रही कि बदमाशों को फायरिंग करते हुए सचिन ने देख लिया। गोली चलते ही सचिन नीचे झुक गया जिसकी की वजह से गोली उसे नहीं लगी फिर सचिन ने बग्घी से उतरकर दौड़कर अपनी जान बचाई। पता चलते ही बारात में शामिल लोगों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन जब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। जिसके बाद बारातियों की सुरक्षा में दूल्हे सचिन को हरेशिव गार्डन स्थित शादी स्थल पहुंचा।

PunjabKesari

वहीं घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें बदमाश बुलेट बाइक आते और फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना के 9 दिन बाद सचिन के पिता सतीश पांडे सीसीटीवी फुटेज लेकर जनकगंज थाना पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि दुल्हन पक्ष डबरा का है। वहीं रहने वाले अंकित शर्मा पर फायरिंग करने की आशंका जताई है क्योंकि दुल्हन के पिता और उनके परिजनों का किसी बात को लेकर अंकित से विवाद हुआ था। विवाद किस बात पर हुआ उसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने दूल्हे के पिता की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News