पहले शादी के सपने दिखा कर बनाए संबंध, 3 साल बाद किया इंकार
Friday, Mar 21, 2025-12:44 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : शहडोल में 23 साल की युवती से दुराचार का मामला सामने आया है। जहां रिश्तेदार युवक सूरज ने शादी का झांसा देकर युवती की अस्मत लूटी। युवती का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर 3 साल से कई बार दुराचार किया, फिर शादी से इंकार कर दिया।
जयसिंहनगर थाना क्षेत्र की पीड़िता युवती ने मामले की महिला थाने में शिकायत की है। पीड़िता की शिकायत पर शहडोल पुलिस ने दुराचार करने वाले युवक सूरज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी युवक की शहडोल पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।