Video: खड़ी फसलों पर कोहरे की मार, अन्नदाता खून के आंसू रोने को मजबूर

1/9/2019 7:15:45 PM

दमोह: प्रदेश की नई सरकार ने भले ही किसानों की कर्ज माफ़ी का ऐलान कर दिया हो लेकिन मौसम की मार ने प्रदेश के अन्नदाता को खून के आंसू रुला दिए है। ठंड ने ऐसा कहर बरसाया कि किसानों की सारी खड़ी फसलों को तुसार लग गया जिससे किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, प्रदेश में क़डाके की ठंड पड़ रही है जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। इसके साथ ही किसानों की टमाटर और बटरी की फसलें बिल्कुल बर्बाद हो गई है। इसके अलावा मौसम की मार चना और मसूर पर भी पड़ी है। ठंड से फसलों का सबसे ज्यादा नुकसान जिले के ग्रामीण क्षेत्र इमलाई के मोहाली और ग्वारी गांव मे रहने वाले किसानों का हुआ है।

PunjabKesari

बता दें कि, इन किसानों ने अपनी सारी पूंजी खेती में लगा दी थी अब इन्हें मजदूरी करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। वहीं हताश और परेशान किसान अब मायूस होकर सरकार से उम्मीद लगाए हुए है ताकि उनके नुक्सान की कुछ भरपाई हो सके।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News