इंदौर में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, 8 लोगों की दर्दनाक मौत..

Thursday, May 16, 2024-08:27 AM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। आपको बता दें कि एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई। घटना इंदौर - अहमदाबाद फोरलेन की है। कार में सवार 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा बुधवार की देर रात को हुआ टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

PunjabKesari
 मृतकों में एक महिला भी शामिल है, शवों को बेटमा के अस्पताल लाया गया। इस हादसे की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग अलीराजपुर से कार्यक्रम में शामिल होकर गुना जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News