CAA के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों पर पूर्व सीएम शिवराज की प्रदेशवासियों से अपील

Saturday, Dec 21, 2019-10:05 AM (IST)

भोपाल: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन और हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को प्रदेश के कई शहरों में प्रदर्शन हुआ। तकरीबन सभी शहरों में हालात सामान्य हैं और कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। हालांकि जबलपुर में प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी और पुलिस पर पथराव किया गया जिससे हालात बेकाबू हो गए। ऐसी स्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से शांति की अपील की है।


शिवराज सिंह ने कहा कि सीएए ऐसे भाई-बहन, जिनका पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में जीवन ही सुरक्षित नहीं है, उनको सम्मान के साथ नई जिंदगी देने वाला नागरिकता कानून है। यह किसी के विरुद्ध नहीं है, चाहे वे किसी जाति, धर्म के हों। इसे ठीक से पढ़ें और मैं आप सभी से शांति रखने की अपील करता हूं।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News