दमोह में बोले पूर्व CM शिवराज- कांग्रेस सरकार में किसानों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

12/21/2019 7:14:48 PM

दमोह (इम्तियाज चिश्ती): मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान दमोह जिले के तेंदूखेड़ा पहुंचे। वहीं जब उनके आने की खबर बीजेपी कार्यकर्ताओं को मिली उनकी खुशी की कोई सीमा नहीं रही। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का जोरदार स्वागत किया।

PunjabKesari

वहीं इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने गाड़ी से नीचे उतरकर वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ओर जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों ने मुझे रुककर कहा कि मामा मर गए धान नहीं बिक रही है। हमारे समय में तो एक एकड़ में 17 क्विंटल धान खरीदी जाती थी, लेकिन कमलनाथ सरकार में 8 क्विंटल धान खरीदी जा रही है।

PunjabKesari

वहीं कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रहा है ओर विभिन्न योजनाओं संबल, लोगों का इलाज, एक्सीडेंट बीमा,बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं ,स्मार्टफोन, लेपटॉप का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों को कफन का पैसा 5000 रुपये दिया जाता जो उनको नहीं मिल पा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News