SP से भिड़े पूर्व MLA: बिना हेलमेट पकड़े गए,चालान पर दिखाया रौब, बाइक जब्त!"

Sunday, Nov 02, 2025-02:08 PM (IST)

बालाघाट। ‘नो हेलमेट–नो राइड’ अभियान के तहत शनिवार रात एक बड़ा वाकया सामने आया। शहर में चेकिंग के दौरान एसपी आदित्य मिश्रा ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे को रोक लिया। जब एसपी ने वाहन के कागजात मांगे तो नेताजी भड़क गए — और बात बढ़ते-बढ़ते कहासुनी तक पहुंच गई। मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने ₹2300 का चालान काटा, लेकिन नेताजी ने चालान भरने से इनकार कर दिया। आखिरकार एसपी ने उनकी बाइक जब्त कर थाने भिजवा दी।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एसपी और पूर्व विधायक के बीच नोकझोंक साफ देखी जा सकती है।

 ‘सॉरी’ कहने वाले को मिला ‘थैंक यू’

इसी दौरान एक अन्य युवक बिना हेलमेट पकड़ा गया, उसने तुरंत 'सॉरी' कहा और आगे से नियम पालन का वादा किया। एसपी मिश्रा ने मुस्कराते हुए ‘थैंक यू’ कहा और उसे समझाइश देकर जाने दिया।

पूर्व विधायक बोले — “पुलिस कर रही पक्षपात

मुंजारे ने कहा, “जब मेरा चालान काटा जा रहा था, तब कई लोग बिना हेलमेट जा रहे थे, उनका चालान नहीं हुआ। यह कार्रवाई एकतरफा है।”

एसपी बोले — “कानून सबके लिए बराबर”

एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा, जनप्रतिनिधि अगर खुद नियम तोड़ेंगे तो जनता को क्या संदेश जाएगा? हेलमेट जीवन बचाने का नियम है, और यह सब पर लागू होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News