रीवा में चार बदमाशों पर गाज! कलेक्टर ने किया जिला बदर, 1 साल तक जिले में नहीं रख सकेंगे पांव

Thursday, Nov 13, 2025-11:02 AM (IST)

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने चार आदतन अपराधियों को एक वर्ष के लिए रीवा जिले की सीमा से बाहर कर दिया है। यह कार्रवाई मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 5 के तहत की गई है।

जिला बदर किए गए अपराधी:

अजय पाण्डेय पिता बिहारीलाल पाण्डेय (27 वर्ष), निवासी ग्राम छिवला, थाना बैकुण्ठपुर।

शिवम सिंह उर्फ छोटू पिता चन्द्रप्रताप सिंह (25 वर्ष), निवासी ग्राम सोनौरी, थाना सोहागी।

 रूद्र प्रताप सिंह उर्फ बंजारा पिता रामायण प्रसाद सिंह (47 वर्ष), निवासी ग्राम कोटरा खुर्द, थाना सोहागी।

दिलीप साकेत पिता मोतीलाल साकेत (28 वर्ष), निवासी ग्राम रायपुर कर्चुलियान।

प्रशासन के मुताबिक, ये सभी आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ कई थानों में गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

कलेक्टर के आदेश के अनुसार, अब ये चारों अपराधी 1 साल तक रीवा जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यदि बिना अनुमति लौटे, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन का संदेश साफ — अपराध बर्दाश्त नहीं, कार्रवाई जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News