MP News: श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..
Saturday, Sep 07, 2024-10:45 AM (IST)
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, एक कार ट्रक में घुस गई और इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। 6 लोग गंभीर घायल हैं सभी को लटेरी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, बताया जा रहा है कि सभी लोग राजस्थान के रहने वाले हैं और छतरपुर में बागेश्वर धाम के दर्शन कर राजस्थान जा रहे थे ,अज्ञात ट्रक से कार की टक्कर हो गई। यह घटना लटेरी पेट्रोल पंप के पास की है कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
इस घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और कार से शवों को बाहर निकाला गया कार में सात महिलाएं और तीन पुरुष सवार थे दो महिला और दो पुरुषों की मौत हुई है। पांच महिला समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। लटेरी थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है, वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे और रास्ते में बागेश्वर धाम में दर्शन के लिए रुके थे।