MP भीषण सड़क हादसा: मैहर में खड़ी ट्रॉली से टकराई बाइक, तीन युवकों की मौके पर मौत
Thursday, Dec 25, 2025-11:11 AM (IST)
मैहर। मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। मैहर जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं मृतकों के गांव में मातम छा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक रीवा से मजदूरी कर अपने गांव जमुना लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान अंकित सोंधिया, दीपक कोल और नागेंद्र कोल के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही ताला थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा और पुलिस चौकी मुकुंदपुर प्रभारी नागेश्वर मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए अमरपाटन अस्पताल भिजवाया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रारंभिक तौर पर हादसे की वजह तेज रफ्तार और सड़क पर खड़ी ट्रॉली को माना जा रहा है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

