ग्वालियर में मजदूर और छिपकली की दोस्ती की पूरे शहर में हो रही चर्चा, दोनों रहते हैं एक दूसरे के साथ...
Monday, Jan 08, 2024-03:44 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_1image_15_44_026962062mpp.jpg)
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अलग ही मामला सामने आया है आपको बता दें की ग्वालियर में एक ऐसा इंसान भी है जो छिपकली से बेहद प्रेम करता है। ग्वालियर के जायारोग्य चिकित्सालय के बाहर रहने और मजदूरी करने वाले एक युवक दिनेश लोधी और छिपकली की दोस्ती की चर्चा पूरे शहर में हो रही है। दिनेश लोधी ने बताया कि वह सो रहा था तब अचानक उसके कपड़ों में यह छिपकली आकर गिर गई। पहले उसने सोचा कि चूहा है लेकिन बाद में उसे पता चला यह छिपकली है।
दिनेश लोधी ने बताया कि उसने छिपकली को बहुत भगाया लेकिन वह नहीं गई। इसके बाद छिपकली की उसके साथ दोस्ती हो गई। दिनेश जयारोग्य चिकित्सालय के बाहर फुटपाथ पर बैठा रहता है। इस दौरान उसके साथ छिपकली भी उसके कपड़ों पर दिखाई देती है। अगर कुछ देर के लिए छिपकली कहीं चली जाती है तो दिनेश बेचैन हो जाता है लेकिन वह वापस उसके पास आ जाती है दिनेश का कहना है कि छिपकली उसकी दोस्त नहीं जान है।