टेक्नोलॉजी के मंच पर चमका इंदौर, बड़े विजन के साथ CM मोहन ने किया टेक और रोजगार क्रांति का शंखनाद

Thursday, Nov 13, 2025-06:31 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आज आयोजित हुआ एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया।

PunjabKesari, Indore, MP Tech Growth Conclave 2.0, Mohan Yadav, Chief Minister Madhya Pradesh, Technology Conclave, Industry Investment, IT Sector, Digital Madhya Pradesh, Employment Generation, Global Capability Centers

इस कॉन्क्लेव में देश और विदेश के 25 से अधिक ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCCs) ने हिस्सा लिया। मंच पर राज्य के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे और शहर के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। यह सम्मेलन प्रदेश की दीर्घकालिक टेक्नोलॉजी रणनीति को दिशा देने के लिए आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर नए उद्योग लगाने और रोजगार सृजन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश में निवेश आए, और हर नागरिक को रोजगार के अवसर मिलें। सीएम ने यह भी कहा कि छोटे से छोटा निवेशक भी सम्मान का पात्र है।

PunjabKesari, Indore, MP Tech Growth Conclave 2.0, Mohan Yadav, Chief Minister Madhya Pradesh, Technology Conclave, Industry Investment, IT Sector, Digital Madhya Pradesh, Employment Generation, Global Capability Centers

उन्होंने स्पष्ट किया कि निवेश से ही प्रदेश आर्थिक रूप से समृद्ध होगा। और हर वर्ग को नई ताकत मिलेगी। कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री ने आईटी सेक्टर को और बढ़ावा देने की भी बात कही। सरकार चाहती है कि मध्यप्रदेश टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और डिजिटल प्रगति में अग्रणी राज्य बने। इस आयोजन के बाद उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश में नए उद्योगों की स्थापना होगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari