50 पैसे का फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए बॉलकनी से कूदा, टूटे पैर

Wednesday, Dec 04, 2024-05:27 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : दो साल पहले हीरानगर थाना क्षेत्र में हुए चर्चित अनिल दीक्षित हत्याकांड के गवाह को धमकाने वाला दूसरे फरार 50 पैसे के फरा आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस से बचकर भागने में उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया। इसका एक साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है जो कि फिलहाल जेल में है।

PunjabKesari

बता दें कि पिछले महीने कंडिलपुरा निवासी ममता यादव की शिकायत पर पुलिस ने रोहन सागर निवासी जिंसी डिपो के पास और बिट्टू गौड़ निवासी कृष्णबाग कॉलोनी 60 फिट रोड पर धमकाने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया था। पीड़िता का कहना था कि जुलाई 2022 में हीरा नगर थाना क्षेत्र में अनिल दीक्षित हत्याकांड हुआ था। पुलिस ने शानू सागर और आरोपी चयन सीके को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। ममता यादव के मुताबिक केस में उनका बेटा विक्की उर्फ विक्रांत गवाह है। कोर्ट में विचाराधीन इस मामले में 27 नवंबर को जेल में बंद उनके बेटे विक्की की वीसी पेशी थी।

PunjabKesari

इसी मामले में गवाही नहीं देने को लेकर शानु सागर के दोस्त बिट्टू गौड़ व शानु सागर के छोटे भाई रोहन सागर ने बाइक घर आकर धमकी दी थी। पुलिस ने रोहन सागर को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भिजवा दिया था लेकिन बिट्टू गौड़ फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 पैसे का इनाम घोषित किया था। कल पुलिस ने उसे गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित एक घर पर दबिश देकर दबोच लिया। पुलिस से बचने के चक्कर में बिट्टू गौड़ मकान की बालकनी से कूदकर गया। इससे उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News