G20 सम्मेलन रायपुर: पारंपरिक तरीके से हुआ मेहमानों का स्वागत, 28 देशों के डेलीगेट्स बैठक में हो रहे हैं शामिल ..
9/17/2023 3:10:50 PM

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): जी-20 सम्मेलन की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए आए विदेशी मेहमानों का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। 18-19 सितंबर को रायपुर में होने वाली G- 20 समिट में शामिल होने के लिए विदेशी डेलिगेट्स का रविवार से छत्तीसगढ़ पहुंचना शुरू हो चुका है। सभी मेहमानों को छत्तीसगढ़ी गेटअप में तैयार हुई युवतियों ने तिलक लगाकर छत्तीसगढ़िया गमछा पहनाया। वहीं एयरपोर्ट के बाहर करमा ददरिया नृत्य करते गीत गाते कलाकार नजर आए। पारंपरिक तरीके से हुआ मेहमानों का स्वागत किया गया। इस बैठक में 28 देशों के डेलीगेट्स हो रहे हैं शामिल।
आपको बता दें कि G20 समिट की बैठक नवा रायपुर में आयोजित की जानी है। इसके लिए छत्तीसगढ़ी थीम पर तमाम सड़कों को सजा दिया गया है। एयरपोर्ट के बाहर छत्तीसगढ़ के बस्तर आर्ट और छत्तीसगढ़ महतारी के आर्टवर्क दिखाई दे रहे हैं । बड़े-बड़े वर्ड कट आउट G20 के लगाए गए हैं। छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की इमारत जो देश भर में पहचानी जाती हैं उन्हें भी विशाल आकृतियों के साथ सड़कों पर सजाया गया है।
600 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी
नवा रायपुर के होटल मेफेयर में 18 और 19 सितंबर को होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक में सुरक्षा की बहुत तगड़ी व्यवस्था रहेगी। बैठक की सुरक्षा में 12 एएसपी, 25 डीएसपी, 50 इंस्पेक्टर और 600 जवानों की ड्यूटी लगाई है। अतिथियों और उनकी सुरक्षा में आए कर्मियों को संवाद करने में परेशानी ना हो, इसलिए अंग्रेजी के अच्छे जानकारों को इस दल में शामिल किया गया है। ये सुरक्षाकर्मी पहले लेयर में रहेंगे। आवश्यकता पड़ने पर यह प्रतिनिधियों और उनके सुरक्षाकर्मियों से चर्चा करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल

नरेश उत्तम पटेल ने OP राजभर और संजय निषाद पर साधा निशाना, कहा- ‘भाजपा में उन्हें बोलने की भी छूट नहीं’

बेजुबान पशुओं को मारकर मुनाफा कमाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार, जहर खाने के कुछ घंटे बाद ही मर जाता था जानवर

महानगर में डेंगू का कहर जारी, जानें कितने और मरीज आए सामने