अधिकारियों पर कोरोना का कहर, गाडरवारा SDM राजेंद्र पटेल और पन्ना SDM बी बी पांडे का निधन
Tuesday, Apr 27, 2021-01:06 PM (IST)

नरसिंहपुर(रोहित अरोरा): नरसिंहपुर जिले में कोरोना कहर के चलते गाडरवारा sdm राजेंद्र पटेल का निधन हो गया। वे 14 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। गाडरवारा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान हालत बिगड़ने पर उन्हें 23 अप्रैल को जबलपुर रैफर किया गया था। जहां सोमवार रात्रि उन्होंने आखिरी सांस ली। एसडीएम के निधन पर कलेक्टर भरत यादव ने शोक व्यक्त किया है। उनके निधन से इलाके में शोक की लहर है।
वहीं पन्ना से भी एक दुखदायी खबर सामने आ रही है जहां पन्ना में पदस्थ एसडीएम बी बी पांडे और उनकी धर्मपत्नी का भोपाल में इलाज के दौरान स्वर्गवास हो गया है।