सिंगरौली में कार से 6 लाख का गांजा बरामद, सीट कवर में रखे मिले गांजे के पैकेट

Wednesday, Apr 16, 2025-07:58 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की चितरंगी पुलिस ने एक स्विफ्ट कार से 30 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपियों ने गांजे के पैकेट्स को कार के बोनट,सीलिंग,और सीट कवर में छुपा कर रखा था.चितरंगी पुलिस ने  मामला पंजीबद्ध कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गांजे की तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार वाहन को भी जब्त किया है.

यूपी से लेकर आ रहे थे गांजे की खेप

चितरंगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद बगदरा ढाबे के पास घेराबंदी कर जिस कार को जब्त किया है उसका रजिस्ट्रेशन नंबर पश्चिमबंगाल से संबंधित है. तस्करी में संलिप्त तीनों गिरफ्तार आरोपी शोभनाथ यादव, रामअशीष पासी,अतुल सोनकर यूपी के मिर्जापुर जिले के रहने वाले हैं।

चितरंगी थाना प्रभारी निरीक्षक सुधेश तिवारी ने बताया कि आरोपी उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले हैं और वहीं से गांजे की खेप लेकर सिंगरौली आ रहे थे.आरोपी इतने शातिर तरीके से तस्करी के काम को अंजाम दे रहे थे कि सामान्य चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ना मुश्किल था।

PunjabKesariउन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी गांजे की खेप लेकर आ चुके हैं.फिलहाल पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जिले के किन स्थानों पर यह गांजे की खेप पहुंचाई जाती थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News