देश में जाति बुरी नहीं लेकिन जातिवाद बेहद खतरनाक: गिरीश गौतम

4/15/2022 11:06:30 AM

नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Madhya Pradesh speaker Girish Gautam) नर्मदापुरम में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि देश में जातियां बहुत पहले से रह रही हैं लेकिन जातिवाद (casteism) का बीज देश के लिए खतरनाक रहा है। गिरीश गौतम (Girish Gautam) एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने नर्मदापुरम (narmadapuram) पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए संप्रदायवाद को देश के लिए खतरा बताया।   

PunjabKesari

हिंदूवादी होना अलग और जातिवादी होना अलग है बात: गिरीश गौतम

उन्होंने जाति और जातिवाद (casteism) के बीच के अंतर को साफ करते हुए कहा कि जातिवाद से नकारात्मक भाव पैदा होता है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Girish Gautam) ने कहा जातिवाद और उसे फैलाने वाले लोग खराब हैं, जबकि जाति बुरी नहीं है। क्योंकि जातियों को तो सदियों से आस्तित्व रहा हैं। जब उनसे जातिवाद को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा हिंदूवादी (hinduism) होना अलग है और जातिवादी (casteism) होना अलग। जातिवाद से नकारात्मक भाव पैदा होता है और हिंदूवाद से सकारात्मक भाव का आता है।  उन्होंने कहा 'मैं ब्राह्मण परिवार में पैदा हुआ, मुझे ब्राह्मण होने पर गर्व है, लेकिन में ब्राह्मणवादी नहीं हूं'.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News