सतना में तेज रफ्तार बस ने 9 साल की बच्ची को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

Wednesday, Dec 18, 2024-12:16 PM (IST)

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में आने वाले नागौद थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस ने मंगलवार को 9 साल की बच्ची को कुचल दिया, आपको बता दें कि इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना नागौद थाना क्षेत्र की है। यहां पर वीरपुर गांव में एक सवारी बस ने मासूम बच्ची को कुचल दिया।

 बच्ची का नाम मंजू चौधरी था और वह वीरपुर प्राथमिक स्कूल के कक्षा चार की छात्रा थी, इस हादसे के समय स्कूल से लौटकर अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी। सतना से बीरपुर होते हुए पन्ना जिले में जा रही बस ने उसे कुचल दिया, बस का स्टॉपेज गांव में पड़ता है। गांव के बीच से होकर गुजरते समय बस की रफ्तार तेज थी पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News