सिंगरौली की धरती पर सोने का खजाना! चितरंगी ब्लॉक से निकलेगा 18 हजार टन सोना

Thursday, Sep 18, 2025-05:01 PM (IST)

सिंगरौली। मध्यप्रदेश का ऊर्जा हब कहलाने वाला सिंगरौली अब सोने की खान के कारण भी चर्चा में है। जिले के चितरंगी क्षेत्र में गोल्ड ब्लॉक की खोज हुई है, जहां से हजारों टन सोना निकलने की संभावना जताई गई है। इस खनन कार्य का जिम्मा अडानी ग्रुप की सहयोगी कंपनी गरिमा नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है।

23 हेक्टेयर में मिला गोल्ड ब्लॉक

चितरंगी इलाके में मिला यह ब्लॉक लगभग 23 हेक्टेयर जमीन में फैला हुआ है। प्रारंभिक आकलन के अनुसार यहां से करीब 18,356 टन सोना निकाला जा सकता है। कंपनी को खनन का ठेका पाँच वर्षों के लिए दिया गया है।

ड्रिलिंग से सामने आई हकीकत

जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल के अनुसार, पिछले एक वर्ष से इस क्षेत्र में ड्रिलिंग की जा रही थी। जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि यहां सोने का भंडार मौजूद है। अब एग्रीमेंट पूरा हो चुका है और कंपनी आधिकारिक तौर पर यहां गोल्ड माइनिंग का काम शुरू करेगी।

सरकारी व निजी दोनों जमीन पर फैली खदान

यह खान सरकारी और निजी दोनों प्रकार की जमीन पर फैली हुई है। सिंगरौली पहले से ही कोयले और बिजली उत्पादन के लिए मशहूर रहा है, और अब यहां सोने का उत्खनन भी जिले को नई पहचान दिलाएगा।

और भी ब्लॉक पर नजर

खनिज अधिकारी ने जानकारी दी कि चितरंगी के अलावा दो अन्य गोल्ड ब्लॉक की नीलामी भी पूरी हो चुकी है। इन जगहों पर फिलहाल ड्रिलिंग चल रही है और अनुमानित सोने की मात्रा का खुलासा जल्द किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News