गोपाल भार्गव की कांग्रेस को सलाह, कहा- अगर चेहरे से वोट मिलते हैं तो प्लास्टिक सर्जरी करवालें

2/5/2019 6:31:31 PM

भोपाल: नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चेहरे पर प्लास्टिक सर्जरी लगवा लेने की बात कही है भार्गव ने कहा कि वोट चेहरे से नहीं कर्म करने से मिलते हैं। वाड्रा बताएं देश में उनका क्या योगदान है। 

PunjabKesari, Madhya Pradesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Opposition Leader, Gopal Bhargav, Attack, Priyanka Gandhi, Congress, Rabert Wadra, Arif Akeel   

बीजेपी विधायक गोपाल भार्गव ने कहा कि 'भारत में कर्म के आधार पर नहीं, सुशासन के आधार पर नहीं, अगर चेहरे और छवि के आधार पर वोट मिलने लगे तो मैं नेताओं को सलाह दूंगा कि वह प्लास्टिक सर्जरी करवा लें। आखिर ये बात कहां से उठी, ठीक है छवि क्या है, चेहरा। कर्म के नाम पर उनका (प्रियंका गांधी) क्या योगदान है, भारत की राजनीति में, गरीबों के लिए, मजदूरों के लिए उनका क्या योगदान है। इस सवाल का जवाब दें प्रियंका गांधी या फिर राबर्ट वाड्रा भी बता दें कि उनका क्या योगदान है जिसके आधार पर वह वोट मांग रहे हैं। सिर्फ चेहरे पर वोट नहीं मिलते इसके लिए कर्म जरूरी है। पीएम मोदी की दाढ़ी सफेद है वह चाहते तो उसको रंग करवा सकते थे। लेकिन नहीं, उनको मालूम है कि वोट कर्म से मिलते हैं न कि चेहरे से।'
 

PunjabKesari, Madhya Pradesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Opposition Leader, Gopal Bhargav, Attack, Priyanka Gandhi, Congress, Rabert Wadra, Arif Akeel   

इस बीच नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस मंत्री आरिफ अकील पर निशाना साधते हुए कहा कि '2 लाख लोगों को लाने का जो लक्ष्य रखा गया है। अगर कांग्रेस सत्ता में आने के बाद काम करती तो उसे भीड़ जुटाने की जरूरत नहीं पड़ती। लोगो ने जो उम्मीद लगाई थी नई सरकार से एक भी उनकी उम्मीद पूरी नहीं हुई। अपने कर्म और उपलब्धियों के बल पर यह सरकार लोगो को नही ला सकती ना लोग आएंगे।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News