MP में गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण दिया जाए- गोपाल भार्गव

1/20/2019 11:40:12 AM

भोपाल: बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि केंद्र सरकार के द्वारा संविधान में बदलाव करते हुए गरीब सवर्ण को 10 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा प्रदान की गई है। जिसके बाद इसे गुजरात, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, महाराष्ट्र और तेलंगाना में लागू किया जा चुका है। एमपी में बड़ी संख्या में गरीब सवर्णों की आबादी है औऱ वे लंबे समय से इसकी मांग भी करते आए हैं। समाज की विपन्नता की स्थिति में जीवन यापन कर रहे युवाओं का भविष्य सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रभाव से मध्यप्रदेश में सवर्ण वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। 


PunjabKesari

बता दें कि केंद्र सरकार के सवर्णों को 10 % आऱक्षण देने के फैसले के बाद बीजेपी शासित राज्यों (गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड औऱ उत्तरप्रदेश) में भी इसे लागू करने की बात की गई है। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीते शनिवार को 10 फीसदी आरक्षण दिलाने वाले संवैधानिक संशोधन को मंजूरी दे दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News