छुपाकर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था सरकारी चावल, 13 लाख के चावल के साथ ट्रक जब्त

12/5/2021 5:18:00 PM

रीवा (सुभाष मिश्रा): मध्यप्रदेश के रीवा में पीडीएस के चावल से भरे एक ट्रक का अवैध परिवहन करते आरोपी को पकड़ा गया है। रीवा कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी और एसपी नवनीत भसीन के निर्देशानुसार बीती रात चोरहटा थाना क्षेत्र में यहा कार्रवाई की गई है।  

PunjabKesari, Government rice, Madhya Pradesh, Rewa, PDS rice, administrative action

बताया जा रहा है कि इस ट्रक में 93 बोरी चावल लोड था जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपए है। चावल की बोरियों में FCI का टैग लगा हुआ है। जिसको लेकर नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा ट्रक ड्राइवर रामसजीवन साकेत एवम ट्रक मालिक लालजी गुप्ता के विरुद्ध थाना चोरहटा में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

PunjabKesari, Government rice, Madhya Pradesh, Rewa, PDS rice, administrative action

बता दें कि ट्रक को ट्रांसपोर्ट नगर से लोड करके चावल की कहीं और डिलीवरी करनी थी। आपको बता दें कि रीवा कलेक्टर के निर्देशानुसार राशन की कालाबाजारी की रोकथाम को लेकर लगातार कार्रवाईयों का दौर जारी है.. इसी कड़ी में बीती रात जिला प्रशासन व पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है। जिसमें एसडीएम अनुराग तिवारी, नायाब तहसीलदार यतिश शुक्ला, चोरहटा थाना प्रभारी विद्यावारिध तिवारी, खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक सुभाष द्विवेदी, नॉन से सुशांत तिवारी सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक एवं मालिक से पूछताछ कर रही है कि यह चावल कहां से लोड किया और कहां डिलीवर करने जा रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News