ऋण माफी के साथ ब्याज की राशि भी देगी सरकार- सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद

6/15/2019 4:51:01 PM

श्योपुर: प्रदेश में किसान कर्जमाफी योजना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब सरकार ने किसान कर्जमाफी योजना की सूची में शामिल किसानों का ब्याज भी माफ करने की घोषणा की है। जिसकी पुष्टि सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि किसानों के कर्ज सहित ब्याज की पूरी राशि सरकार भरेगी। किसानों की कर्जमाफी के लिए वर्तमान में 500 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। यह खबर उन किसानों के लिए राहत भरी है जिन्हें बैंक नोटिस भेज रही है।

PunjabKesari

दरअसल, शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर श्योपुर पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और लोगों कि समस्याऐं सुनी। इस दौरान उन्होंने कर्जमाफी को लेकर भी समीक्षा की और कहा कि श्योपुर में सहकारी बैंक में 28 हजार किसानों पर 143 करोड़ रुपए की कर्जमाफी की राशि पर 22 करोड़ रुपए का ब्याज लग चुका है। ब्याज की यह राशि भी किसानों की जगह अब प्रदेश सरकार भरेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि श्योपुर में 6 हजार से ज्यादा किसान संदिग्ध लग रहे हैं, जिनकी जांच चल रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News