सहकारिता निरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार: 3 हजार की घूस लेते पकड़ा गया,लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई

Thursday, Dec 11, 2025-05:53 PM (IST)

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। जबलपुर लोकायुक्त की 8 सदस्यीय टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सहकारिता निरीक्षक संजय दुबे को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अभी आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।

लोकायुक्त टीम की इंस्पेक्टर शशिकला मास्कुले ने बताया कि शिकायतकर्ता देवी तिवारी, जो सहकारी समिति सिमरिया में समिति प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं, ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि संजय दुबे उनके और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के वेतन निकालने के एवज में ₹3000 की रिश्वत मांग रहा है।

शिकायत के आधार पर लोकायुक्त टीम ने ट्रैप कार्रवाई की और जैसे ही संजय दुबे ने रिश्वत की राशि ली, टीम ने उसे वहीं पर दबोच लिया। अब उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की प्रक्रिया की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News