गुना विधायक पन्नालाल शाक्य का दावा, कहा - फर्जी मीसाबंदी ले रहे पेंशन..

Monday, Sep 08, 2025-07:47 PM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के विधायक पन्नालाल शाक्य ने एक सार्वजनिक मंच से दावा किया है कि फर्जी मीसाबंदी लोग पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। दरअसल, विधायक गुना की सांस्कृतिक विरासत को भूलने पर चिंता जाहिर कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने यह उदाहरण दे दिया। उनके उदाहरण पर मंच पर मौजूद कुछ लोग आश्चर्य चकित होकर ताकते रह गए। विधायक पन्नालाल ने मीसाबंदी फर्जी होने का तर्क उस समय दिया जब वे गुना के उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हो रही 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।

पन्नालाल शाक्य का कहना था कि इस कार्यक्रम के मंच से प्रतिभागियों ने पंजाब का भांगड़ा और आदिवासी संस्कृति का नृत्य प्रस्तुत किया है, इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन दुख इस बात का है कि राजस्थान, बुंदेलखंड, मालवा और चंबल की मिश्रित संस्कृतियों का धनी होने के बावजूद गुना जिले की संस्कृति को प्रमोट नहीं किया गया। अगर मंच से गुना की संस्कृति और धरोहरों को प्रदर्शित किया जाता तो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने आए बच्चों को शहर के इतिहास और वर्तमान से भी परिचित कराया जा सकता था। उन्होंने कहा कि माता-पिता बच्चों को पंजाब के बारे में तो बता रहे हैं, लेकिन भगत सिंह का फोटो नहीं लगा रहे हैं। आदिवासियों के बारे में तो बताया जा रहा है लेकिन बिरसा मुंडा का फोटो लगाने में शर्म आती है। 

PunjabKesari
खिलाड़ियों और शहरवासियों से मुखातिब हुए पन्नालाल शाक्य ने अमेरिका और चीन का हवाला देते हुए 18 से 30 वर्ष आयु के लोगों से आव्हान किया कि वे सेना की ट्रेनिंग अवश्य ले लें। विधायक का तर्क था कि आने वाले दिनों में स्थितियां बहुत विकट होने वाली हैं। इसलिए युवाओं को सेना से संबंधित प्रशिक्षण लेना चाहिए। देशभक्ति से जुड़े मुद्दे पर बोलते हुए पन्नालाल शाक्य ने विवादित यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का उदाहरण देते हुए कहा कि उनसे न सीखें, बल्कि ऐसे लोगों से सीखें जो देश के लिए खेलते हों, देश के लिए नौकरी करते हों और देश के लिए असली प्रेरणा स्त्रोत हों। उन्होंने खिलाड़ियों से आव्हान किया कि वे इस प्रतियोगिता में भाग लें और कुछ सीखें, केवल मनोरंजन करने के लिए सहभागिता न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News