ग्वालियर पुलिस ने दबोचा 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश, गर्भवती महिला के अपहरण कांड में शामिल था अंकित उर्फ अंका गुर्जर

Saturday, Oct 25, 2025-05:24 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 10,000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आपको बता दें कि ये बदमाश तिघरा थाना क्षेत्र के गुर्जा गांव में गर्भवती महिला के अपहरण कांड में शामिल था ।

पुलिस ने बदमाश अंकित उर्फ अंका गुर्जर को दबोच लिया है,साथ ही घटना में प्रयोग की गई कार भी बदमाश से बरामद कर ली है। मुखबिर की सूचना पर कुलैथ चौराहे के पास से ये गिरफ्तारी हुई है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि ग्वालियर तिघरा थाना क्षेत्र के गुर्जा गांव में पिछले दिनों एक गर्भवती महिला का अपहरण करने वाले दो और आरोपियों को धौलपुर और पुरानी छावनी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। एक बदमाश अंकित उर्फ अंका गुर्जर से वारदात में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की कार भी बरामद हुई है। इसे कुलैथ चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरे आरोपी तहसीला गुर्जर को धौलपुर में गिरफ्तार किया गया है।  उसके ऊपर ग्वालियर और धौलपुर पुलिस अलग-अलग इनाम घोषित है।

PunjabKesari

बदमाश की गिरफ्तारी धौलपुर में हुई है जिसे जल्द ही ग्वालियर लाया जाएगा। जबकि दूसरे को तिघरा पुलिस में पुरानी छावनी इलाके से पकड़ा है। इन लोगों ने योगी गुर्जर के साथ मिलकर विवाहिता का अपहरण किया था, जिसे लंका पहाड के पास से दूसरे दिन बरामद किया गया था। एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर यादव के मुताबिक ये बड़ी सफलता मानी जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News