MP में इस्तीफों का दौर जारी, आधा दर्जन सिंधिया समर्थकों ने दिए इस्तीफे

7/10/2019 1:48:08 PM

ग्वालियर: मध्यप्रदेश में इस्तीफों का दौर जारी है। राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब प्रदेश पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस के छह अधिकारियों ने अपने इस्तीफे कांग्रेस कार्यालय में न देकर निजी होटल में पत्रकार वार्ता को बुलाकर दिए। इन नेताओं ने सिंधिया को सभी इस्तीफे मेल कर दिए हैं। जिसमें जिला अध्यक्ष मौजूद नहीं थे।

PunjabKesari

दरअसल, लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए, सीएम कमलनाथ, दीपक बाबरिया, विवेक तन्खा, ज्योतिरादित्या सिंधिया, उनकी समर्थक मंत्री इमरती देवी  आदि कई कांग्रेस नेताओं ने अपने अपने पद से इस्तीफे दिए हैं। हालांकि उनके इस्तीफे मंजूर नहीं किए गए हैं। लेकिन सिंधिया के इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थकों ने भी इस्तीफे भोपाल कांग्रेस कार्यलय को भेज दिए हैं। इस्तीफा देने वालों में प्रदेश उपध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, प्रदेश महासचिव एवं पूर्व विधायक रामवरण सिंह गुर्जर, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा,प्रदेश महासचिव किशन मुदगल, प्रदेश महासचिव अर्जुन जाटव और प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र शर्मा के नाम शामिल है। इस्तीफे के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि वे सिंधिया के नेतृत्व में काम करते रहेंगे। 

PunjabKesari

हालांकि इन नेताओं ने अपने इस्तीफे की जानकारी जिला अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा को भी नहीं दी। डॉ शर्मा ने कहा कि मुझे इस्तीफों की अधिकृत सूचना नहीं है और ना ही मुझे किसी ने इस्तीफे सौंपे हैं, हो सकता है सीधे भेज दिए हों। वहीं पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने कहा कि हमने इस्तीफे लेकर संदेशवाहक को कमलनाथ के पास भेज दिया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News