थाने के सामने खड़े ऑटो में मिला अर्धनग्न युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप

Thursday, Jan 08, 2026-12:38 PM (IST)

रीवा। (गोविंद सिंह): जिले के समान थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब समान थाने के ठीक सामने खड़े एक ऑटो में एक युवक का अर्धनग्न शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती शाम युवक के साथ मारपीट किए जाने की बात सामने आई है। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। मृतक की पहचान उसके साले दीपक सोधिया ने सोनू सोधिया के रूप में की है। बताया जा रहा है कि सोनू पेशे से ऑटो चालक था।

PunjabKesariपरिजनों के मुताबिक, बीती शाम करीब 5 से 6 लोगों ने सोनू के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची समान थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि पूरे मामले का खुलासा किया जा सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी सामने आ सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News