वीडियो देखकर चाय के शौकीन तौबा कर लेगें! दूध से धोए जा रहे हाथ और उसी से बनाई जा रही चाय

Tuesday, Nov 04, 2025-11:49 AM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश की राजधानी  भोपाल में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दूध से हाथ धोने और फिर उसी दूध से चाय बनाई जा रही है। हद तो तब हो गई जब ग्राहक ने इसका विरोध किया तो दुकानवाले ने अपनी गलती मानने की बजाय निडर होकर फिर से वही गलती दोहराई और कहा वीडियो बनाओ और उसी के सामने दोबारा से बर्तन में दूध से हाथ धो लिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

पूरा मामला शाहजहानाबाद इलाके के LBS हॉस्पिटल के पास स्थित गुप्त शुद्ध स्पेशल भोजनालय का का है। जहां दुकान पर चाय बना रहा व्यक्ति दूध की हांडी में हाथ डालकर और हाथ से हिलाकर चाय बना रहा था।यह देखकर एक ग्राहक को हैरानी हुई उसने कहा भाई, क्या इस तरह चाय बनाना सही है तो दुकानवाला बोला कि वीडियो बना लो!। जिसके बाद ग्राहक ने वीडियो बनाया तो उसने दोबारा से दूध भरे बर्तन में अपना हाथ धो लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News