बलौदाबाजार का हरदी गांव डर के साए में, हाथी ने मचाई तबाही, एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत
Friday, Oct 24, 2025-01:49 PM (IST)
बलौदाबाजार। (अशोक टंडन): छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के बारनवापारा क्षेत्र के हरदी गांव में बुधवार की शाम जंगल से भटके एक हाथी ने तबाही मचा दी। इस हमले में 67 वर्षीय कनकु राम की मौत हो गई। घटना ने पूरे गांव में मातम और भय का माहौल बना दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि हाथी की मौजूदगी की जानकारी पहले से थी, लेकिन न तो किसी ने मुनादी की और न ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मृतक घायल होने के बावजूद कुछ घंटे तक सहायता नहीं मिली।
मृतक के अंतिम संस्कार में पहुंचे कसडोल के कांग्रेस विधायक संदीप साहू ने वन विभाग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जब कोई जानवर मरता है, तब वन विभाग ग्रामीणों पर कार्रवाई करता है, लेकिन जब इंसान मारा जाता है, अधिकारी सिर्फ मुख्यालय में बैठे रहते हैं। इतनी बड़ी घटना के बावजूद कोई चिंता नहीं दिखती।”
परिवार ने मृतक के लिए 25 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।
वन विभाग के एसडीओ कृष्णानु चंद्राकर ने कहा कि विभाग लगातार मॉनीटरिंग कर रहा है और ग्रामीणों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जानकारी साझा की जा रही है। उन्होंने बताया कि बैरियर पर मौजूद कर्मचारियों ने मृतक को रोका था, लेकिन वह नहीं माना।
बारनवापारा क्षेत्र में हाथियों का आतंक कोई नई बात नहीं है। हर साल फसलें बर्बाद होती हैं और कई घरों को नुकसान पहुंचता है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है और वे वन विभाग से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

