हॉक फोर्स बालाघाट को मिली बड़ी सफलता, नक्सली हमले की जवाबी कार्रवाई में 1 नक्सली ढेर
Friday, Sep 29, 2023-12:31 PM (IST)

बालाघाट (हरीश लिलहारे): हॉक फ़ोर्स बालाघाट को एक और बड़ी सफलता मिली।आज सुबह तड़के रूपझर थाना अंतर्गत कुन्दल-कोद्दापर सोंनगुडा के जंगल में बिरसा हॉक फ़ोर्स को सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने हॉक फ़ोर्स पर फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही में जवानों ने लड़ते हुए एक नक्सली को मार गिराया है, और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना बताई जा रही है। जंगल में सघन तलाश जारी है। घटना स्थल पर आईजी, एसपी और सीईओ हॉक मौजूद है।
मारे गए नक्सली कमलु उम्र 25 वर्ष, निवासी बीजापुर छत्तीसगढ़ निवासी बताया गया हैं, जिसके पास से एक राइफ़ल बरामद हुई है, जो टाडा देडेकासा दलम का सक्रिय सदस्य था और उस पर 14 लाख का इनाम था।