MP में पहलगाम हमले का विरोध, बड़वानी के बाजार रहे बंद..

Friday, Apr 25, 2025-01:56 PM (IST)

बड़वानी। (संदीप कुशवाह): जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को बड़वानी जिले में बंद का खासा असर देखने को मिला। आतंकी हमले के विरोध में दो दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके चलते आज बड़वानी जिले के सेंधवा, खेतिया और पानसेमल, निवाली को पूर्ण रूप से बंद रखने का आह्वान किया गया है। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रही। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध के चलते धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने शहर बंद का व्यापक असर देखने को मिला। सेंधवा, खेतिया, पानसेमल ओर निवाली सभी बड़े नगर पूर्ण बन्द नजर आए। 

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में सेंधवा शहर आज पूर्ण रूप से बंद नजर आया। शहर के सदर बाजार, राम बाजार, पुराना बस स्टैंड, मोती बाग चौक, संत विनोबा मार्ग, खलवाड़ी मोहल्ला, निवाली रोड, पुराना बस स्टेशन रोड, नया बस स्टैंड क्षेत्र सहित सभी जगह रोज खुलने वाली दुकाने बंद रहीं।

PunjabKesariवहीं बंद का आह्वान करने वाली सकल हिंदू नारी की महिलाएं शहर में भ्रमण कर जिन व्यापारियों ने दुकान खुली रखी थी। उनसे दुकान बंद करने का आह्वान किया। व्यापारियों ने इस बंद का पूरी तरह समर्थन किया। बंद को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम भी शहर में मुस्तैद नजर आई। इसके साथ ही जिले के खेतिया, पानसेमल, निवाली में बंद का पूर्ण असर देखने को मिला। सभी जगह सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान सहित नाश्ते के होटल व अन्य दुकानें सभी पूर्ण बंद रहे। घटना को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News