जम्मू - कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भोपाल के एक युवक की आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
Wednesday, Apr 23, 2025-10:58 AM (IST)

भोपाल। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, भोपाल के एक युवक, जिशान खान, द्वारा सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है। जिसके बाद लोग जीशान खान पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और 17 अन्य घायल हुए। यह हमला बैसरन घाटी (जिसे "मिनी स्विट्ज़रलैंड" भी कहा जाता है) में हुआ, जो पर्यटकों के बीच लोकप्रिय स्थल है। हमलावरों ने अचानक फायरिंग कर दी, जिससे यह घटना पिछले तीन दशकों में पर्यटकों पर सबसे घातक हमला बन गई है।
मृतकों की संख्या: 26 लोग मारे गए, जिनमें 25 भारतीय और एक नेपाली पर्यटक शामिल हैं।
घायलों की संख्या: 17 लोग घायल है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की निंदा की है और दोषियों को सजा दिलाने का वादा किया है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी कड़ी कार्रवाई की बात कही है। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद से सबसे घातक माना जा रहा है और इससे क्षेत्र में सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं।