भोपाल में रिपोर्टिंग कर लौट रहे पत्रकार पर हमला, सिर पर चाकू से किया वार
Monday, Apr 14, 2025-05:21 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल के मिसरोद थाने के पारस हरमिटेज के पास रविवार देर रात रिपोर्टिंग कर लौट रहे पत्रकार और उसके साथी पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना होशंगाबाद रोड़ पर पारस हरमिटेज के सामने की है। घायल विशेष कुमार, ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी विजय, के साथ बाइक से लौट रहे थे।
तभी होशंगाबाद रोड पर पहले से बैठे 10 से 12 युवकों ने उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक अड़ा दी। जिससे उन्हें ब्रेक लगाना पड़ा और गिरते-गिरते बचे जब वो साइड से निकलने की कोशिश करने लगे तो हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।
एक युवक ने उनके सिर पर चाकू से वार कर दिया और साथी विजय पर डंडे से हमला किया, हमलावरों ने दोनों को बाइक से खींचकर नीचे के गिराया और बेरहमी से पीटा हमले में विशेष के सिर से काफी खून बहा जिससे वो बेहोश हो गए। वहीं एसीपी रजनीश कश्यप का कहना है CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।