प्रतिमा बागरी पर जयवर्धन का बड़ा हमला, बोले- BJP का हर मंत्री और उसका परिवार अवैध धंधों फंसा है

Tuesday, Dec 09, 2025-03:30 PM (IST)

देवास (ऐहतेशाम कुरैशी): देवास में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने बड़ा बयान दिया है।  राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई के गांजा तस्करी मामले पर जयर्धन ने कहा कि भाजपा का हर मंत्री और उनका परिवार अवैध धंधों में फँसा हुआ है। जयवर्धन सिंह कहा कि लगातार भाजपा के मंत्री और उनके परिवार के लोग सब ऐसे उल्टे कारनामों में फँस रहे है।

PunjabKesari

भाजपा का हर मंत्री और उनका परिवार अवैध धंधों में फँसा-जयवर्धन

जयवर्धन सिंह ने कहा कि  कुछ दिन पूर्व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जी के भी कुछ खास कार्यकर्ता मंदसौर जिले में कुछ ऐसे ही काम मे पकड़े गए थे। अब राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई गांजे के साथ पकड़े गए है । मध्यप्रदेश में हर शहर और हर कस्बे में स्मैक का अवैध धंधा चल रहा है, जो इसका धंधा कर रहे है, इससे मुनाफा कमा रहे है,वो सबसे बड़े आरोपी है।

प्रतिमा बागरी के सगे रिश्तेदार उल्टे काम कर रहे-जयवर्धन

जब भी कोई ऐसे तस्कर पकड़े जा रहे है ,तो सब भाजपा और इनके मंत्रियों से जुडे हुए हैं। इससे ये बात साबित होती है,कि कही ना कही भाजपा का हर मंत्री और उनका परिवार अवैध धंधों में फँसा हुआ है।

इंडिगो को लेकर चल रहे विवाद पर बोले जयवर्धन

जय वर्धनसिंह ने इंडिगो को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। कहा कि एविशन सेक्टर को लेकर केंद्र सरकार की जो नीतियां है,वो पूरी फेल हो चुकी है,क्योंकि अगर ये व्यवस्थित होती तो,एक मात्र इंडिगो के बैठने से या काम ठप्प होने से पूरा सिस्टम ठप्प नहीं होता,जो आज हो चुका है।

इंडिगो उड़ानों को लेकर जयवर्धन सिंह ने कहा कि  2004 से लेकर 2014 तक 10 साल लगातार यूपीए की सरकार थी,लेकिन कभी भी ऐसी स्थिति नही बनी । एक एयर क्राफ्ट इंडिगो का काम रुकने से पूरे देश का एविशन सिस्टम फेल हो गया है। एक एयर क्राफ्ट कम्पनी के बैठने से हमारा पूरा सिस्टम कोलाप्स हो चुका है, जो दिखाता है,कि केंद्र सरकार की जो नीतियां है, हमारे एविशन सेक्टर को लेकर वो पूरी फेल हो चुकी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News