भोपाल में मांस तस्करी का भंडाफोड़: ट्रक पकड़ा, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा

Thursday, Dec 18, 2025-12:41 PM (IST)

भोपाल। राजधानी भोपाल में बुधवार देर रात मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय (PHQ) के सामने संदिग्ध मांस से भरा एक ट्रक पकड़े जाने से हड़कंप मच गया। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ट्रक को घेराबंदी कर रोका और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में मांस के पैकेट बरामद होने का दावा किया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पैकेटों में गौमांस है और इसे हैदराबाद व मुंबई के रास्ते विदेश भेजा जा रहा था।

ट्रक पकड़े जाने की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। नाराज कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और ट्रक में तोड़फोड़ भी की। स्थिति बिगड़ती देख जहांगीराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाइश देकर शांत कराया।

PunjabKesariपुलिस ने मांस के सैंपल जब्त कर पशु चिकित्सालय में सुरक्षित रखवाए हैं, ताकि उनकी वैज्ञानिक जांच कराई जा सके। वहीं, एक आरोपी को मौके पर पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया, जबकि एक अन्य संदिग्ध के फरार होने की बात कही जा रही है। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक स्लॉटर हाउस में संदिग्ध मांस की पैकिंग कर उसे हैदराबाद और मुंबई के माध्यम से विदेश भेजा जा रहा है। 

सूचना के आधार पर कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ा। संगठन ने मांग की है कि मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई की जाए तथा मांस तस्करी के मास्टरमाइंड को भी जल्द गिरफ्तार किया जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News