भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला सहित दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

Wednesday, Apr 09, 2025-03:44 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): क्राइम ब्रांच की टीम ने दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को पकड़ा है। इसमें एक महिला आरोपी भी शामिल है। दोनों के पास से 13 किलो 190 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 70 हज़ार रुपए बताई जा रह है। इस कार्रवाई में टेक्नो कंपनी का एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दोनों आरोपी मजदूरी करते हैं और उनका कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि सुभाष नगर ब्रिज के पास बंद पेट्रोल पंप के समीप एक महिला गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रही है।

सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और महिला को घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ में उसने अपना नाम तनु शंकत निवासी बजरंग चौराहा, गंज मोहल्ला, सीहोर बताया। उसके पास मिले नीले रंग के थैले की तलाशी में 7.540 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 1,60,000 रुपए बताई जा रही है। 

PunjabKesariवहीं दूसरी कार्रवाई मे युवक तस्कर पकड़ाया.क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि गोविंदपुरा स्थित कस्तूरबा अस्पताल के सामने सब्जी मंडी टीन शेड में एक युवक अपने बैग में गांजा लिए बैठा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना नाम गणेश यादव निवासी छावनी पठार, आनंद नगर, भोपाल बताया। उसके स्काई ब्लू रंग के पिट्ठू बैग की तलाशी में 5.740 किलोग्राम गांजा और एक टेक्नो कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News